विमान लैंड करते वक्त, बाहर का तापमान क्यों बताते हैं पायलट?

जब हवाई जहाज लैंड करता है तो पायलट बाहर का तापमान बताते हैं.

क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है?

आखिर यात्रियों के लिए बाहर का तापमान जानना क्यों जरूरी होता है?

दरअसल, प्लेन लैंड होने से पहले ही कंट्रोल रूम से पायलट को मौसम की जानकारी दे दी जाती है.

प्लेन को जमीन पर उतारने के लिए ये जानना जरूरी है कि हवा की गति कितनी है.

वो किस दिशा में बह रही है, बाहर बादल हैं, या खिली धूप है, हवा में नमी कितनी है.

पायलट इनमें से तापमान वाली जानकारी यात्रियों को बताते हैं.

वो इसलिए जिससे यात्री प्लेन से उतरने से पहले ही खुद को तैयार कर लें.

अगर वो ठंडी जगह से आ रहे हैं और बाहर गर्मी है, तो वो अपने स्वेटर उतार सकते हैं.