भगवान को भोग लगाते समय क्यों बजाते हैं घंटी, जानें इसके नियम

हिंदू धर्म में बिना घंटी बजाए पूजा पूरी नहीं मानी जाती है. 

भगवान को प्रसाद या भोग लगाते समय हमेशा घंटी बजाई जाती है. 

 इसका कारण बता रहे हैं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

मान्यता हे कि वायु तत्व को जागृत करने के लिए घंटी बजाई जाती है. 

वायु के 5 तत्व व्यान, उड़ान, समान, अपान और प्राण वायु हैं.

भगवान को नैवेद्य अर्पित करते वक्त 5 बार घंटी बजाई जाती है. 

वायु के 5 तत्वों के लिए 5 बार घंटी बजाई जाती है और भोग लगाया जाता है.

भगवान को नैवेद्य पान के पत्ते पर रखकर अर्पित करना चाहिए. 

हमेशा पान के पत्ते पर ही भोग लगाना चाहिए.