दिवाली के बाद इस गांव में पशुओं की हो जाती है मौत!

बिहार के भागलपुर में एक ऐसा गांव जहां दीपावली के बाद से पशु मरने लगते हैं. 

दीपावली खत्म होते ही अचानक से पशु की मौत होने लगती है. 

एक दो या तीन चार नहीं बल्कि 200 से अधिक पशु की मृत्यु हो जाती है.

जब जांच होकर आया तो पता चला यह थिलेरिया कि बीमारी सामने आई. 

MORE  NEWS...

दिल्ली में इडली-डोसा के लिए यहां लगती है लंबी लाइन, स्वाद ऐसा कि भूल ना पाएंगे

केवल 4 महीने मिलती है ये सब्जी, सरदर्द से लेकर टेंशन तक कर देगी छू

जो गाय में चमोकन होता है, उससे ही ये बीमारी होती है. 

सर्रा या घेंघा रोग है. कई प्रकार के लक्षण जानवरों में देखने को मिलते है. 

एक पशु थी जो खाते-खाते अचानक थरथरने लगी और गिरकर मौत हो गई.

लेकिन इनके मौत का कोई एक वजह नहीं होती है.