जूस के डिब्बों पर बना तिकोना फ्लैप! जानें क्या होता है इसका असल काम

ये तिकोने फ्लैप असल में डिजाइन के लिए नहीं होते.

इनका एक जरूरी काम होता है जिसके बारे में बहुत लोग नहीं जानते.

कई बार तो लोग बिना इन्हें सीधा किए ही अंदर की ड्रिंक पी जाते हैं.

मगर इन्हें सीधा कर लेना आवश्यक होता है.

ये फ्लैप्स बच्चों के पकड़ने के लिए बने होते हैं.

कई बार बच्चे डिब्बे से जूस पीते वक्त उसे हिलाते-डुलाते हैं.

जिससे डिब्बे के छोटे से छेद से भी जूस बाहर की ओर गिर सकता है.

इस वजह से साइड में ये फ्लैप बनाए जाते हैं जिससे बच्चे इन्हें पकड़ सकें.

दोनों हाथों से फ्लैप पकड़ने का नतीजा ये होता है कि अंदर का जूस बाहर गिरने से बच जाता है.