शिवलिंग पर क्यों नहीं चढ़ाते तुलसी की पत्तियां, जानें

हिंदू धर्म में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है.

भगवान शिव को बेल पत्र, धतूरा अत्यंत प्रिय है.

भोलेनाथ को कभी भी तुलसी की पत्तियां नहीं चढ़ानी चाहिए.

ऐसा करने पर वह नाराज हो जाते हैं.

तुलसी के पति असुर जालंधर का वध भगवान शिव ने किया था.

इसलिए भगवान शिव को उन्होंने अपने अलौकिक और दिव्य गुण वाले तत्व से वंचित कर दिया था.

इसलिए शिवलिंग पर तुलसी नहीं चढ़ाना चाहिए.

तुलसी के अलावा शंख, नारियल का पानी, हल्दी, रोली को भी शिव पूजा में शामिल नहीं किया जाता है.

इसके अलावा शिवजी को कनेर, कमल, लाल रंग के फूल, केतकी और केवड़े के फूल भी नहीं चढ़ाए जाते हैं.