Asia Cup 2023 की टीम का ऐलान करने में BCCI क्यों कर रहा देरी?
Credit: AFP
एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है.
Credit: AP
टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल की टीम का ऐलान हो चुका है.
Credit: AP
वहीं, एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा अभी तक नहीं हुई है.
Credit: AP
टीम का चयन ना होने की वजह केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को बताया जा रहा है.
Credit: AP
कहा जा रहा है कि बीसीसीआई राहुल और अय्यर की फिटनेस का इंतजार कर रहा है.
Credit: AP
पीटीआई के मुताबिक, भारतीय टीम की घोषणा इस सप्ताह के बीच में या मौजूदा सप्ताह के बाद हो सकती है.
Credit: AP
सूत्रों के मुताबिक, श्रीलंका में गर्मी में 50 ओवर की क्रिकेट में विकेटकीपिंग आसान नहीं होगी.
Credit: AP
ऐसे में NCA केएल राहुल को हरी झंडी तब ही मिलेगी, जब वह पूरी तरह से फिट होंगे.
Credit: AP
कहा जा रहा है कि यदि अय्यर या राहुल समय पर फिट नहीं होते तो तिलक वर्मा की टीम में एंट्री हो सकती है.
Credit: AP
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें