क्यों भजन लाल
बने मुख्यमंत्री?
Rohit Jha/Trending
हर किसी के मन में
सवाल है कि राजस्थान में क्यों चुने गए भजन लाल?
दरअसल भजनलाल
शर्मा को चुनकर भाजपा ने एक बड़ा संदेश दिया है
राजस्थान में नए
नेतृत्व की शुरुआत
बीजेपी ने कर दी है
राजस्थान से भजन
के जरिए भाजपा ने बड़ा ब्राह्मण कार्ड खेला है
ये दांव सिर्फ सिर्फ राजस्थान तक सीमित ही नहीं रहेगा
भजन लाल शर्मा
ब्राह्मण हैं और राजस्थान
में 1990 में हरिदेव जोशी आखिरी ब्राह्मण सीएम थे
राजस्थान में भाजपा
ने 33 साल बाद फिर
एक ब्राहमण चेहरे को CM बनाया है
उत्तर भारत में अभी राजस्थान पहला राज्य है, जहां ब्राह्मण मुख्यमंत्री होगा
यूपी, महाराष्ट्र,
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश
में ब्राह्मण डिप्टी सीएम तो बने लेकिन सीएम नहीं
ऐसे में एक झटके
में ब्राह्मण को ही सीएम बनाकर ये धारणा
तोड़ी दी
अब ब्राह्मण वोट का
हिसाब देखिए. उत्तर भारत की बात करें तो राजस्थान में ही 8% ब्राह्मण हैं
यूपी में 10 से 12%
ब्राह्मण वोट बताए
जाते हैं, हिमाचल प्रदेश
में 18% हैं
मध्य प्रदेश में 6%,
बिहार में 4% बताया
गया है
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI