फोन के लिए क्यों ज़रूरी हैं Cache Files? जानते नहीं लोग
ज्यादातर लोगों को लगता है कि कैशे फाइल किसी काम की नहीं होती.
Cached डेटा फाइल, फोटो और दूसरी मल्टीमीडिया हो सकती हैं.
किसी वेबसाइट/ऐप पर पहली बार जाने पर ये फोन में स्टोर हो जाती हैं.
दूसरी बार वेबसाइट पर विजिट करने पर इस डेटा का इस्तेमाल किया जाता है.
कैशे फाइल डेटा की मदद से कोई भी वेबसाइट तुरंत खुल जाती है.
ऐसा इसलिए हो पाता है, क्योंकि कैशे होने से डेटा लोड होने में समय नहीं लगता.
कैशे फाइल से यूज़र का एक्सपीरिएंस बेहतर हो जाता है.
कई बार कैशे फाइल को डिलीट करना भी सही माना जाता है.
इससे स्टोरेज क्लियर हो जाती है और डिवाइस तेज चलने लगता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें