भगवान शिव को भांग-धतूरा क्यों चढ़ाते हैं?

8 मार्च को शिवरात्रि आने वाली है.

इस दिन सभी भोले बाबा को पूजते हैं.

पूजा करते वक्त भांग-धतूरा चढ़ाते हैं.

माना जाता है कि इससे भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं.

भोलेनाथ की प्रिय चीजों में भांग-धतूरा पहले आता है.

शिव महापुराण में इसकी एक पौराणिक कथा भी है.

शिवजी ने समुद्र मंथन से निकले विष को पीकर दुनिया को तबाह होने से बचाया था.

विष से भगवान शिव का गला नीला पड़ गया था.

इसे ठीक करने के लिए उन्हें भांग-धतूरा दिया गया.