पानी की बोतल क्‍यों करें साफ? जानें तरीका

बोतल में बैक्टीरिया-फंगस को रोकने के लिए रोज सफाई जरूरी है.

धुलाई से गंदगी और पैथोजन हटते हैं, जिससे संकम्रण का खतरा घटता है.

धुलने से पानी का स्वाद अच्‍छा रहता है और बोतल से बदबू नहीं आती.

गर्म पानी और साबुन से बोतल को धोएं तो बैक्टीरिया दूर रहता है.

बोतल को सुखाने के लिए हवादार जगह पर रखें, ताकि नमी न बने.

धातु की बोतल की सफाई के लिए विनेगर और बेकिंग सोडा का उपयोग करें.

सप्ताह में एक बार अपनी बोतल को उबालना फायदेमंद रहता है.

माउथपीस और ढक्कन की भी सफाई करें जिससे बैक्टीरिया न रहे.

बोतल के अंदर की डीप क्‍लीनिंग के लिए ब्रश का इस्‍तेमाल जरूर करें.