इसलिए आया तगड़ा

बिजली का बिल

Rohit Jha/News

तगड़ा बिल आने की वजह है अब बिजली महंगी हो गई

DERC ने बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों को पावर पर्चेज एडजस्टमेंट कॉस्ट में 9% बढ़ोतरी कर दी

मंजूरी के बाद कंपनियों ने बिजली के दाम बढ़ा दिए

अब इसी इजाफे के चलते 200 यूनिट से खपत करने वाले का बिल अधिक आ रहा है

मान लीजिए कि घर में 2 किलोवॉट का कनेक्शन है

इस पर 50 रुपये प्रति किलोवॉट के हिसाब से ₹100 फिक्स्ड चार्ज

बिजली की खपत 1 हजार रुपये है तो बिल 1100 रुपये

टाटा पावर बिजली सप्लाई करती है तो 37.88% के हिसाब से 416.88 रुपये का पीपीएसी शुल्क बना

अब इसे जोड़कर बिल बना 1516.88 रुपये

पहले यह पीपीएसी 29.13 फीसदी थी और उसके हिसाब से बिल बनता 1420.76 रुपये

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें