क्यों गायब
हुआ ओम पर्वत
Rohit Jha/Trending
उत्तराखंड में बर्फ पिघलने
से विश्व प्रसिद्ध ओम पर्वत से ॐ गायब हो गया
अब यहां महज
काला पहाड़ नजर आ
रहा है
पर्यावरणविद और
स्थानीय लोग वैश्विक तापमान में इजाफा मान
रहे हैं
उच्च हिमालयी क्षेत्र
में हो रहे निर्माण कार्यों को इसके लिए दोषी
मान रहे हैं
पिथौरागढ़ पर अपने
मूल गांव गुंजी गईं उर्मिला सनवाल गुंज्याल ने खुलासा किया
वह इस महीने की
16 अगस्त को ओम पर्वत के दर्शन के लिए गईं थीं
जब वह फोटो खींचने
के लिए नाभीढांग गईं तो उन्हें ओम पर्वत पर बर्फ नजर नहीं आई
पर्वत से ओम गायब
था जिससे उर्मिला को बहुत निराशा हुई
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI