अचानक दौड़ा ले कुत्‍ता तो कैसे करें बचाव?

By Roopali Sharma

Moneycontrol News April 18, 2024

ऐसे कम ही लोग होंगे, जिन्‍हें गलियों या सड़क पर पैदल चलने के दौरान जीवन में कभी ना कभी कुत्‍तों ने दौड़ाया ना हो

जब कोई कुत्‍ता या कुत्‍तों का झुंड अचानक दौड़ाने लगता है तो ज्‍यादातर लोग Confused हो जाते हैं

कुत्तों को दौड़ाने के कारण लोग डर की वजह से तेजी से भागने लगते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कुत्ते पीछा नहीं छोड़ते हैं

आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपके पीछे भी इस तरह से कुत्ते हमलावर हो जाए, तो क्या करें और इसके पीछे क्या कारण हो सकता है

कई बार असंतुलित खानपान के कारण भी कुत्ते लोगों के पीछे दौड़ जाते हैं

कुत्ते जब अपने इलाकों को सुरक्षित करने में असहज महसूस करते हैं, तो वो उस वक्त हर चीज के प्रति Aggressive हो जाते हैं

कुत्तों को जब ये लगने लगता है कि किसी दूसरे इलाके का इंसान उनके इलाके में आ गया, तो वे आक्रामक होकर लोगों को दौड़ाने लगते हैं 

 अगर आपको कुत्ते ने दौड़ा लिया है, तो डरकर भागने के बजाय पीछे मुड़कर आप खुद Aggressive होकर उन पर चिल्लाएं

विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसा करने से कुत्ते डर जाते हैं और पीछे हट जाते हैं

 अगर कुत्ते झुंड में हो, तो आप अपनी सुरक्षा के लिए डंडा, ईंट, पत्थर उठाकर उनको डरा सकते हैं 

अगर आपको किसी पालतू कुत्ते ने काटा है, तो आपको तीन इंजेक्शन लगाए जाएंगे, क्योंकि पालतू कुत्तों को आमतौर पर वैक्सीन लगी होती है