क्यों आते हैं भूकंप 

Tooltip

हमारी धरती कई बहुत बड़े भूखंडों के जुड़ने से बनी है.

Tooltip

धरती के भीतर कई प्लेटें होती हैं जो समय-समय पर विस्थापित होती हैं.

Tooltip

इस सिद्धांत को अंग्रेजी में प्लेट टैक्टॉनिकक और हिंदी में प्लेट विवर्तनिकी कहते हैं.

Tooltip

पृथ्वी की ऊपरी परत लगभग 80 से 100 किलोमीटर मोटी होती है जिसे स्थल मंडल कहते हैं. 

Tooltip

पृथ्वी के इस भाग में कई टुकड़ों में टूटी हुई प्लेटें होती हैं जो तैरती रहती हैं.

Tooltip

सामान्य रूप से यह प्लेटें 10-40 मिलिमीटर प्रति वर्ष की गति से गतिशील रहती हैं.

Tooltip

कुछ की गति 160 मिलिमीटर प्रति वर्ष भी होती है.

Tooltip

जब ये आपस में टकराती हैं या एक दूसरे के ऊपर चढ़ने की कोशिश करती हैं तो कंपन महसूस होता है.

Tooltip

यही भूकंप होता है, इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर मापी जाती है. भूकंप की तरंगों को रिक्टर स्केल पर 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें