डेडबॉडी के नाक-कान में रुई क्‍यों डालते हैं?

मौत के बाद नाक-कान में रुई डालते हुए आपने भी देखा होगा.

इसके पीछे वैज्ञान‍िक तथ्‍य भी हैं और पौराण‍िक मान्‍यताएं भी.

नाक-कान से हवा पेट में जाती है,इससे लाश के विकृत होने का डर.

दूसरी वजह, शरीर के अंदर कीटाणु जाने से रोकने के लिए लगाते हैं रुई.

मृत शरीर के नाक से एक द्रव निकलता है, उसे रोकने का भी यही तरीका.

द्रव से आसपास के लोगों में संक्रमण फैलने का डर, इसल‍िए लगाते हैं रुई.

डेडबॉडी के नाक-कान में रुई डालने का धार्मिक कारण भी काफी अहम.

गरुण पुराण के मुताबिक,इन अंगों में सोने के टुकड़े रखे जाते हैं.

सोने के टुकड़े ग‍िर न जाएं इसल‍िए नाक-कान में रुई लगाया जाता है.