करंट?
क्यों लग रहा
Rohit Jha/News
आपने गौर किया
होगा कि कुछ भी छूने से करंट लगा रहा है
लेकिन क्या
आप जानते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है?
शरीर की नसों में इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी हर समय होती रहती है
यह शरीर में काम
करते रहने वाला बेसिक मैकेनिज्म है
जैसे घरों में बिजली को
इधर से उधर पहुंचाने के लिए तार का इस्तेमाल होता है
लेकिन आपने देखने होगा कि कॉपर के तार के ऊपर प्लास्टिक की कोटिंग होती है
ठीक वैसे ही
शरीर की नसों के ऊपर
भी कोटिंग होती है
इसे मेडिकल
की भाषा में म्येलिन
शीथ कहते हैं
लेकिन कभी-कभी
यह म्येलिन शीथ डिस्बैलेंस हो जाती हैं
अक्सर ऐसा तभी होता है
जब शरीर एक ही स्थिति में लंबे समय तक ठहरा हो
ऐसे केस में शरीर के इलेक्ट्रॉन्स डिस्टर्ब हो जाते हैं और छूने पर करंट लगता है
तो नसों की
म्येलिन शीथ फिर तुरंत एक्टिव हो जाती है
और शरीर को ऐसा
महसूस होता है कि जैसे
करंट लगा हो
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI