यह कारण होता है Periods में कमर दर्द  का!

by Roopali Sharma | SEP 02, 2024

पीरियड्स शुरू होने के 1-2 दिन पहले या पीरियड्स के दौरान महिलाओं के पेट, कमर और पैरों में दर्द की समस्या हो जाती है

पीरियड्स के दौरान और उससे पहले हर महिला को अलग-अलग लक्षण महसूस हो सकते हैं

पीरियड्स के कारण कमर, पेट और पैरों में दर्द होने के कई कारण है. ऐसे में इन्हें जानना जरूरी है. आइए जानते हैं

पीरियड्स के दौरान गलत पोजीशन में बैठने के कारण दर्द की समस्या हो सकती है. ऐसे में मसल्स पर दबाब पड़ता है

Sitting Positions

पेल्विक एरिया यानी पेट के नीचे की जगह, ऐसे में पीरियड्स के दौरान पेल्विक एरिया की मांसपेशियों पर दबाव पड़ता है. इसके कारण दर्द हो सकता है

Pelvic Area

पीरियड्स के दौरान महिलाओं के मूड पर काफी असर होता है. ऐसे में उन्हें स्ट्रेस हो सकता है. इस समस्या को प्रीमेंस कहते है

Emotional Factor

पीरियड्स के दौरान एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन हॉर्मोन में कई उतार-चढ़ाव होते है. इसी हॉर्मोनल बदलाव के कारण दर्द की समस्या हो सकती है

Hormonal Changes

पीरियड्स के पैन से बचने के लिए पेट, पैर और कमर की सिकाई करें. धूम्रपान और शराब न पिए

पीरियड्स के लक्षणों को कम करने के लिए आप हाइड्रेट रहें, स्वच्छता पर ध्यान दें और आसानी से पचने वाले भोजन को डाइट में शामिल करें