क्यों काट देती है छिपकली अपनी ही पूछ

Yamini Singh

Burst

हमें कई बार देखा होगा कि हम जब छिपकली को झाड़ू से बाहर भगाते हैं तो छिपकली की पूछ टूट जाती है.

हमें लगता है कि हमारे झाड़ू मारने की वजह से छिपकली की पूछ टूट गई.

लेकिन क्या आपको पता है कि छिपकली अपनी पूछ खुद तोड़ देती है. चलिए जानते हैं इसके पीछे का कारण.

बता दें कि छिपकली को खतरा महसूस होने पर अपनी पूछ काट देती है.

ऐसा छिपकली शिकारियों का ध्यान भटकाने के लिए करती है. ताकि वो भागकर बच सके.

दरअसल, जब पूंछ टूटती है, तो यह अपने आप कुछ समय के लिए हिलती रहती है, जिससे शिकारियों का ध्यान उस पर होता है, और छिपकली को भागने का मौका मिल जाता है.

कटने के बाद भी पूछ के हिलने का कारण है क्रेनियल नर्व जो पूरे शरीर में सिग्नल भेजती है. जब पूछ कटती है तब छिपकली के शरीर और दिमाग से क्रेनियल नर्व का कनेक्शन टूट जाता है.

हालांकि कुछ समय तक शरीर के सिग्नल एक्टिव होते हैं. यही कारण है कि छिपकली की पूछ टूटने के बाद भी हिलते रहती है.

हालांकि, छिपकली की पूछ कुछ समय बाद फिर से उग जाती है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें