कार, बाइक के पीछे क्‍यों दौड़ते हैं कुत्‍ते? क्‍या कहता है विज्ञान

कार, बाइक या स्‍कूटी चलाते समय आपका भी कुत्‍तों ने पीछा किया होगा.

पीछा करते समय कुत्‍ते आक्रामक होकर तेजी से भौंकते और दौड़ते हैं.

कुत्‍तों को काफी वफादार और इंसानों का फ्रेंडली जानवर माना जाता है.

फिर कुत्‍ते अचानक कट्टर दुश्‍मनों की तरह आपके पीछे क्‍यों पड़ जाते हैं.

विज्ञान कहता है कि इसके लिए आपकी गाड़ी के टायर जिम्‍मेदार होते हैं.

कुत्‍ते गाड़ी के टायर से आने वाली दूसरे कुत्‍तों की गंध से आक्रामक होते हैं.

कुत्ते अपनी गंध दूसरे कुत्तों तक पहुंचाने को वाहनों के टायर्स पर पेशाब करते हैं.

दूसरे कुत्‍ते की इसी गंध के कारण कुत्ते आपकी गाड़ी के पीछे भागने लगते हैं.

कुत्ते उन गाड़‍ियों के पीछे भी दौड़ते हैं, जिससे उनके साथी को चोट लगी हो.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें