घूमती है धरती, तो तारे क्यों नहीं घूमते?

धरती घूमने के बाद भी तारे हमेशा स्थिर क्यों रहते हैं?

धरती अपनी धुरी पर 15 डिग्री प्रति घंटे की गति से घूमती है.

उसे एक चक्कर पूरा करने में 24 घंटा लग जाता है.

तारे भी अपनी 15 डिग्री प्रति घंटा के हिसाब से ही चलते हैं.

ये सूर्य की तरह चक्कर लगाते हैं और रोज़ाना नियत जगह पर पहुंचते हैं.

भूमध्य रेखा के पास तारे पूर्व में उगते हैं और 12 घंटे में आकाश को पार करते हैं.

धरती से उनकी दूरी बहुत ज्यादा होने की वजह से हम उन्हें चलते हुए नहीं देख पाते.

अगर कुछ घंटों के अंतराल पर देखेंगे तो आपको तारे स्थानांतरित दिख जाएंगे.

12 और 24 घंटे के अंतराल की वजह से वो हमें स्थिर ही नज़र आते हैं.