क्यों मक्खियां फैलाती हैं सबसे ज्यादा संक्रमण

अगर आप घरों में मक्खियों को नजरंदाज करते हों तो सावधान हो जाइए.

मक्खियों से निकली गंदगी से संक्रमित होने की आशंका ज्यादा हो सकती है.

जब भी बीमारी फैलाने वाले कीटों की बात आती है तो जिम्मेवार मच्छरों को माना जाता है. 

ना काटने वाली मक्खियां इंसानों की सेहत के लिए कहीं ज्यादा खतरनाक होती हैं .

मक्खियों में पेट के पास क्रॉप नाम के अंग में खाना पचने से पहले जमा हो जाता है.

इसमें संक्रामक सूक्ष्मजीव और परजीवियों के छिपने के लिए जगह होती है.

खाने की चीज पर बैठने पर मक्खी अपने क्रॉप में मौजूद कुछ पदार्थ इस पर उगल देती है.

मक्खी अपने खाने को ऐसे तोड़ती है कि वह अपने स्ट्रॉ जैसे मुंह से पी सके.

किसी घाव आदि से आए वायरस और बैक्टीरिया मक्खियों के पेट के अंग में पनपते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें