टेस्टी क्यों नहीं होता फ्लाइट का खाना?
हवाई यात्रा करने वाले ज्यादातर लोगों को रहती है शिकायत
फ्लाइट में खाना तो मिलता है, पर ये स्वादिष्ट नहीं होता है
आखिर उड़ान के दौरान खाने के बेस्वाद होने की वजह क्या है?
Monell Chemical Senses Center के डॉक्टर रॉबर्ट पेलेग्रिनो ने समझाया विज्ञान
दरअसल ऊंचाई पर उड़ते वक्त हमारी इन्द्रियों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है
केबिन में लो एयर प्रेशर और नमी की कमी की वजह से सूंघने की क्षमता कम होती है
सूंघना और स्वाद एक-दूसरे से जुड़े हैं, ऐसे में हमें स्वाद भी समान्य रूप से नहीं पता चलता
ऊंचाई पर रहने के दौरान मीठा-नमकीन और तीका 20 से 30 फीसदी कम समझ में आता है
ऊंचाई पर उमामी टेस्ट वाली चीज़ें जैसे- मशरूम, चीज़, सीफूड आदि और स्वादिष्ट लगते हैं
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें