सस्ता कैसे होता है
आर्मी कैंटीन का सामान
यहां ग्रोसरी से लेकर शराब तक सबकुछ मिलता है.
यहां से पूर्व व वर्तमान सैनिक और उनका परिवार
सामान खरीद सकता है.
कैंटीन में सामान बाजार के मुकाबले काफी सस्ता होता है.
इसके पीछे मुख्य कारण टैक्स है.
सरकार इन सामानों पर लगने वाले
टैक्स में 50% की सब्सिडी देती है.
बाहर जिस सामान पर 5 रुपये टैक्स लग रहा है, कैंटीन में उस पर 2.5
रुपये लगेगा.
चूंकि कैंटीन में सामान बल्क में आता है इसलिए कंपनियां भी कुछ कम दाम में सामग्री दे देती हैं.
सस्ता सामान देने के बावजूद आर्मी कैंटीन घाटे में नहीं रहती है.
देश में करीब 3700 आर्मी कैंटीन हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें