Google बंद कर सकता है आप Gmail और Youtube अकाउंट 

Google बंद कर सकता है आप Gmail और Youtube अकाउंट 

गूगल ने करोड़ों Gmail और Youtube अकाउंट को डिलीट करने का फैसला किया है 

गूगल इनएक्टिव अकाउंट को बंद कर रही है। अगर आपने भी लंबे समय तक अपने अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया है तो वो बंद हो सकता है

गूगल के मुताबिक जिन अकाउंट में दो साल में एक बार भी लॉगिन नहीं किया गया है। उन्हें डिलीट किया जाएगा

गूगल अकाउंट डिलीट करने का काम दिसंबर 2023 से शुरू करेगा। ऐसे में आप Gmail, ड्राइव, मीट, कैलेंडर और फोटो सर्विस का फायदा नहीं उठा पाएंगे

गूगल ने साफ कर दिया है कि इस फैसले का असर पर्सनल अकाउंट पर होगा। किसी स्कूल या संस्था का अकाउंट बंद नहीं किया जाएगा

इनएक्टिव अकाउंट यूजर सेफ्टी के लिए खतरा बन रहे थे। अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो इनएक्टिव अकाउंट को हाईजैक होने का खतरा बढ़ जाता है

अब सवाल उठता है कि आखिर गूगल की तरफ से कौन से अकाउंट को बंद किया जाएंगे

अगर आपने भी अपने गूगल अकाउंट का 2 साल से इस्तेमाल नहीं किया है, तो उसे बंद कर दिया जाएगा

1 दिसंबर 2023 से गूगल के इनएक्टिव अकाउंट के डेटा को डिलीट कर दिया जाएगा। यह नियम पर्सनल अकाउंट पर लागू होगा। जबकि कॉरपोरेट अकाउंट पहले की तरह जारी रहेंगे

दरअसल, गूगल अकाउंट की सिक्योरिटी को और मजबूत करने के लिए वो ऐसे कदम उठा रहा है