हेलीपैड पर H क्यों बना होता है

हेलीकॉप्टर हमेशा समतल जमीन पर ही उतरते हैं, तभी संतुलित रहते हैं.

इस वजह से हेलीपैड वही बनाए जाते हैं, जहां की जमीन समतल हो.

हेलीकॉप्टरों को इसी कारण हेलीपैड पर उतारा जाता है.

हेलीपैड पर H लिखा जाता है जिससे वो ऊपर से पायलट को नजर आए.

हेलीपैड के H को पीले या सफेद रंग से लिखा जाता है जिससे वो दूर से नजर आए.

ये H यह दर्शाता है कि उतरते वक्त हेलीकॉप्टर का मुंह किस तरह होना चाहिए.

जिससे बिना किसी दुर्घटना के लैंडिंग हो जाए.

ये एयर ट्रैफिक कंट्रोल में भी मददगार साबित होते हैं.

हेलीपैड से आसपास उड़ने वाले हेलीकॉप्टरों के लिए लैंडिंग और टेकऑफ आसान हो जाता है.