ट्रकों पर क्यों लिखते हैं 'हॉर्न ओके प्लीज़'?

आपने ट्रकों पर पीछे ये स्लोगन लिखा हुआ देखा होगा.

ये सिर्फ स्लोगन नहीं है, इसके पीछे एक खास वजह होती है.

ट्रकों पर हॉर्न ओके प्लीज़ एक्सीडेंट से बचाता है.

दरअसल ट्रक के पीछे आ रहे वाहन को ओवरटेक करने में ये मदद करता है.

जब पीछे का वाहन हॉर्न देता है तो ट्रक ड्राइवर उसे सिग्नल से ओके करता है.

कई बार ओके के ऊपर एक लाइट होती है, जिसे ट्रकवाला जलाता है.

इसे देखने के बाद पीछे का वाहन चालक ट्रक को ओवरटेक कर लेता है.

पहले संकरी सड़कों की वजह से ये सिस्टम बनाया गया था.

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 'ऑन केरोसिन' बताने के लिए भी 'OK' लिखते थे.