नई के मुकाबले पुरानी इमारतें क्यों होती हैं टिकाऊ, क्या आप जानते हैं?

सदियों और हजारों साल पुरानी कई इमारतें आज भी सुरक्षित खड़ी हैं.

आज तो 50 साल या कई 15-20 साल पुरानी इमारतें भी टूट जाती हैं.

तो फिर पुरातन इमारतों में ऐसा क्या होता है कि वे अब भी टिकी हुई हैं.

आज की इमारतों की उम्र करीब 50- 100 साल की मानी जाती है.

पुरानी इमारतों में खास और अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल होता था.

इसमें पेड़ों की छाल, ज्वालामुखी की राख, चावल, बियर आदि शामिल है.

रोमन इमारतों में जगह जगह चूना अलग मात्रा में लगाया जाता था.

माया सभ्यता की इमारतों में स्थानीय पेड़ों के रसों को चूने के साथ मिलाया जाता था.

भारत में जड़ी बूटी के साथ अलग-अलग तरह के प्लास्टर का इस्तेमाल होता था.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें