हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का काफी महत्व होता है.
इस बार महाशिवरात्रि 8 मार्च को मनाई जाने वाली है.
इसमें भक्त भोलेनाथ को कई तरह के प्रसाद भी चढ़ाते हैं.
इन्हीं में से एक बेर भी है.
भोलेनाथ कैलाश पर्वत पर निवास करते हैं.
इसी कारण आज भी भक्त महादेव को कंदमूल चढ़ाते हैं.
इसके साथ ही बेलपत्र, दूध, शहद आदि भी अर्पित करते हैं.
इससे भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं.
बेर पोषक तत्वों का खजाना भी माना जाता है.
पंडित मदन मुखैरी ने यह जानकारी दी है.