Chicken Pox को भारत में क्यों कहते हैं ‘माता’? काफी रोचक है इसका कारण

चिकन पॉक्स वेरीसेल्ला जोस्टर वायरस से फैलने वाली एक संक्रमित बीमारी है.

इस बीमारी में इंसान के पूरे शरीर पर लाल रंग के चकत्ते उभर आते हैं.

चेचक को शीतला माता से जोड़ा जाता है. शीतला माता को दुर्गा का ही रूप माना गया है.

उन्हें बीमारियां हर लेने वाली देवी के तौर पर जाना जाता है.

शीतला माता के एक हाथ में झाड़ू है और दूसरे में पवित्र जल का पात्र है.

झाड़ू से वो इंसानों को सजा देने के लिए बीमारियां देती हैं और पवित्र जल से बीमारियों का नाश कर देती हैं.

शास्त्रों के अनुसार ज्वारासुर नाम का एक असुर था बच्चों को तेज बुखार देकर मार देता था.

तब माता कात्यायनी ने शितला माता का रूप लिया और बच्चों के शरीर में प्रवेश कर गईं.

उनके प्रवेश करते ही शरीर पर चकत्ते आ गए और अंदर से उन्होंने बच्चों को ठीक किया.