चीन क्यों बना रहा है फोल्डेबल हेलीकॉप्टर? जानें उसकी मंशा

चीन अपने स्पेस मिशन को लेकर काफी गंभीर है.

क्योंकि, वह अमेरिका से आगे निकलने के लिए लगातार नए इनोवेशन में जुटा रहता है.

इसी क्रम में चीन एक फोल्डेबल हेलीकॉप्टर बनाने की बात कह रहा है.

उसका मानना है कि ये हेलीकॉप्टर उसके मंगल मिशन के लिए फायदेमंद होगा.

इसकी मदद से चीन मंगल ग्रह की सतह का सैंपल आसानी से इकट्ठा कर पाएगा.

चीन के नेशनल स्‍पेस एडमिनिस्‍ट्रेशन (CNSA) की मानें तो इसका नाम मार्सबर्ड-VII होगा. 

ये एक ऐसा हेलीकॉप्टर होगा, जो खुद डिप्लॉय हो जाएगा.

CNSA के मुताबिक, यह मिशन साल 2028 से 2030 के बीच शुरू हो सकता है.

बता दें कि अभी मंगल पर केवल नासा का इनजेनिटी हेलीकॉप्टर काम कर रहा है. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें