क्यों बेहद जरूरी है
टाटा संस का चेयरमैन बनना
Rohit Jha/Business
टाटा संस टाटा समूह
की सभी कंपनियों की होल्डिंग संस्था है
इसका मतलब है कि टाटा संस की इन सभी कंपनियों में बड़ी हिस्सेदारी है
टाटा ट्रस्ट की
टाटा संस में 66 फीसदी हिस्सेदारी है
इस लिहाज से देखा जाए तो टाटा ट्रस्ट का चेयरमैन पूरे समूह पर कंट्रोल रखता है
लेकिन समूह की
कंपनियों में सीधे दखल देने की पावर टाटा संस के चेयरमैन के पास होती है
यही वजह है कि रतन टाटा ने ऐसा कानून बनाया था कि दोनों पदों को एकसाथ एक ही व्यक्ति न रखने पाए
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI