मोबाइल फोन को क्यों कहते हैं सेल फोन? बेहद रोचक है कारण
पहले के फीचर फोन्स को सेल फोन कहा जाता है.
सेल फोन्स का नाम सेल्युलर नेटवर्क्स के नाम
पर पड़ा है.
पुराने वक्त में नेटवर्क टॉवर जमीन पर लगाए जाते थे.
जिस शहर में एक नेटवर्क के ज्यादा फोन होते थे वहां टॉवर ज्यादा लगते थे.
उस वक्त इन जमीनी क्षेत्रों को सेल कहा जाता था.
यानी हर इलाका जहां मोबाइल टॉवर है, उसे एक सेल माना जाता था.
इसी से सेल फोन्स को उनका नाम मिला है.
डगलस रिंग और रे यंग ने सेल्युलर टेलीफो
न नेटवर्क की स्थापना का प्लान बनाया.
वायरलेस नेटवर्क का ले-आउट उन्हें इंसान में मौजूद सेल जैसा लगा.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें