शंकराचार्य
क्यों सर्वोच्च माने जाते हैं
Rohit Jha/Trending
अयोध्या में 22 जनवरी
को राम मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है
लेकिन चारों शंकराचार्यों
ने कहा है कि वे इस समारोह में शामिल नहीं होंगे
अपने इस फैसले
के बाद शंकराचार्य चर्चा
में हैं
चार हिंदू मठों द्वारका (गुजरात), जोशीमठ (उत्तराखंड), पुरी (ओडिशा) और श्रृंगेरी (कर्नाटक) के हैं
इन मठों की स्थापना
आठवीं शताब्दी में आदि शंकर ने की थी
शंकराचार्य हिंदू
धर्म में सर्वोच्च गुरु का
पद है
जैसे बौद्ध धर्म में
दलाई लामा और ईसाई धर्म में पोप के समकक्ष है
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI