पेशाब का रंग क्यों होता है पीला? वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाली वजह

पेशाब के पीले रंग को लेकर वैज्ञानिकों ने एक बड़ी खोज की है.

इन्होंने पता लगाया है कि पेशाब के पीले रंग के लिए कौन सा एंजाइम जिम्मेदार है.

ये खोज मैरीलैंड विश्वविद्यालय  और यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के वैज्ञानिकों ने की है.

इनके मुताबिक, पेशाब का पीला रंग यूरोबिलिन की वजह से होता है.

यूरोबिलिन तब बनता है, जब लाल रक्त कोशिकाएं अपने अंतिम चक्र में होती है.

इस दौरान कोशिकाओं से बिलीरुबिन नामक एक नारंगी प्रोटीन निकलता है, जो यूरोबिलिन में परिवर्तित हो जाता है. 

लगभग सभी स्वस्थ वयस्कों के पाचन तंत्र में बिलीरुबिन रिडक्टेस BilR होता है.

वहीं, इसकी अनुपस्थिति इन्फेंट जॉन्डिस की वजह बन सकती है.

बता दें कि वैज्ञानिकों की ये स्टडी नेचर माइक्रोबायोलॉजी पत्रिका में प्रकाशित हुई है.