शरीर के लिए बेहद ज़रूरी है ZINC, न करे इसे नज़र अंदाज

जिंक ऐसा ही एक मिनरल है, जो हेल्दी बॉडी के लिए बेहद जरूरी होता है

यह इतना महत्वपूर्ण है कि इसकी कमी की वजह से शरीर में कई परेशानियां हो सकती हैं

आइए जानते हैं, क्यों जरूरी है जिंक?

जिंक इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है, यह बीमारियों से बचाने में सहायता करता है

Immune System

जिंक आंखों को हेल्दी रखने के लिए बेहद जरूरी पोषक तत्व माना जाता है

To keep Eyes Healthy

जिंक घाव और अल्सर को जल्दी ठीक करने में मदद करता है

Helps In Wound Healing

जिंक शरीर में स्ट्रेस की वजह से होने वाले Inflammation को कम करने में काफी मददगार होता है

Inflammation

पुरुषों और महिलाओं दोनों में Reproductive Organs को बेहतर बनाए रखने के लिए जिंक जरूरी है

Reproductive Health

जिंक हमारे Taste & Smell Receptors के लिए भी आवश्यक माना गया है

Improve Senses

जिंक बच्चों की सही ग्रोथ और डेवलपमेंट के लिए बेहद आवश्यक है

Growth & Development