जेट से क्‍यों निकलता है सफेद धुआं

जेट आसमान से गुजरता है तो सफेद धुआं क्‍यों छोड़ता जाता है.

शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं

एक्‍सपर्ट के मुताबिक, इसके पीछे मौसम एक बड़ी वजह है.

जैसे सर्दियों में हमारे मुंह से हवा निकलती है तो धुआं आता है.

ठीक इसी तरह जब जेट गुजरता है तो उसके पीछे माहौल बनता है.

जेट अपने पीछे गर्म हवा छोड़ता है लेकिन ऊपर तापमान ठंडा होता है.

ठंडी हवा जेट से निकली गर्म हवा के संपर्क में आकर जमने लगती है.

यही हवा हमें एक दो या चार सफेद लाइनों के रूप में दिखाई देती है.

जैसे ही तापमान सामान्‍य होता है वो सफेद धुआं गायब होने लगता है.

वायुमंडल में पानी ज्‍यादा होगा तो सफेद धुएं वाली लाइन ज्‍यादा होगी.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें