इतना महंगा क्यों बिकता है केसर!

केसर के बारे में आप सब जानते हैं.

केसर एक मसाला है जो कई पकवानों में इस्तेमाल होता है.

केसर दुनिया का सबसे महंगा मसाला है.

यही बात इसे सबसे खास बनाती है.

एक किलो केसर की कीमत 3 लाख रुपये से भी अधिक है.

क्या आप जानते हैं, केसर इतना महंगा क्यों होता है?

केसर की खेती में आने वाली कठिनाई इसे महंगा बनाती है.

केसर को उगाने के लिए खास ठंडे वातावरण की जरूरत होती है.

एक किलो केसर मसाले के लिए हजारों फूल तैयार करने होते हैं.