100 सालों से रखा है इस नेता का शव, क्या है वजह

लेनिन का पार्थिव शरीर मास्को की एक बड़ी इमारत में रखा हुआ है

डेड बॉडी साल दर साल और निखरती जा रही है बल्कि ज्यादा तरोताजा लगने लगी है

इस बड़ी सी इमारत में बने म्युजोलियम में दिन रात इसकी सुरक्षा होती है

उत्सुकता का विषय है कि इस शव को क्यों रखा गया है

 1924 में जब लेनिन की मृत्यु हुई तो लोग लगातार अंतिम दर्शन के लिए उमड़ते रहे

भीड़ जब  आती रही तो रूसी नेताओं को लगा कि शव को सुरक्षित रखना चाहिए

रूसी वैज्ञानिकों ने उनके शव को परफेक्ट तरीके से संरक्षित किया हुआ है.

अब  रूसी और रूस का चर्च चाहता है कि लेनिन के शव को दफना देना चाहिए.