फोन चार्जर का तार लंबा क्यों नहीं होता है?
हमेशा से फोन चार्जर की लंबाई को छोटा क्यों रखा
जाता है.
कंपनियां ऐसा इसलिए करती हैं, ताकि यूज़र्स फोन चार्ज करते समय यूज न करें.
चार्जिंग चालू होने पर बात करना खतरनाक हो सकता है
.
जब चार्जर केबल की बात आती है, तो सुरक्षा सबस
े ज़रूरी चीज़ है.
लंबे केबल में ओवरहीटिंग और वोल्टेज ड्रॉप का खतरा ज़्यादा होता है.
इससे बिजली से जुड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं या डिवाइस को नुकसान हो सकता है.
चार्जर केबल को कहीं भी ले जाने में आसान बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
छोटे केबल ज़्यादा कॉम्पैक्ट होते हैं और कम जगह ल
ेते हैं.
पैसे बचाने के लिए कंपनियां भी छोटे वायर बनाना चाह
ती हैं.