पहाड़ों पर आड़ी-तिरछी रोड क्यों बनाई जाती हैं, सीधी सड़क क्यों नहीं बनाते?

पहाड़ी रास्तों पर गाड़ी चलाना मुश्किल होता है, क्योंकि सड़कें टेढ़ी-मेढ़ी होती हैं.

क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर पहाड़ी रोड को सीधा क्यों नहीं बनाया जाता?

अगर पहाड़ों पर बनी सड़कें सीधी होंगी तो उसकी ढलान पर ड्राइवर अपनी गाड़ी का कंट्रोल खो बैठेगा.

जिसकी वजह से वो हादसे का शिकार हो सकता है.

सड़क पर बना मोड़ गाड़ियों को धीरे करने में मदद करता है, जिससे हादसा नहीं होता.

पहाड़ों पर अगर सीधी ढलान होगी तो रोड धसक सकती है, या फिर बारिश से सड़कें बह सकती हैं.

मगर टेढ़ी-मेढ़ी सड़कें होने की वजह से ऐसी चीजों की समस्या नहीं होती.

मान्यता है कि पुराने समय में जिस रास्ते घोड़े या गधे पहाड़ की चढ़ाई करते थे.

उसी रास्ते को रोड बनाने के लिए चुना जाता था, क्योंकि वो आसान मार्ग होते थे.