साल में

4 बार नवरात्र

Rohit Jha/News

कम लोगों को ज्ञात होगा कि एक साल में नवरात्रि के 4 बार पड़ते हैं

साल के प्रथम मास चैत्र में पहली नवरात्रि होती है

फिर चौथे माह आषाढ़ में दूसरी नवरात्रि पड़ती है

इसके बाद अश्विन माह में में प्रमुख शारदीय नवरात्रि होती है

साल के अंत में माघ माह में गुप्त नवरात्रि होते हैं

नवरात्र का जिक्र देवी भागवत तथा अन्य धार्मिक ग्रंथों में भी है

हिंदू कैलेंडर में चैत्र माह से हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत होती है

चारों नवरात्र में चैत्र और शारदीय नवरात्रि प्रमुख माने जाते हैं

दोनों नवरात्र के समय ही ऋतु परिवर्तन होता है

गर्मी और शीत के मौसम के प्रारंभ से पूर्व प्रकृति में एक बड़ा परिवर्तन होता है

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें