Tilted Brush Stroke

बेरंग है पानी, फिर समंदर क्यों होता है नीला?

Tilted Brush Stroke

समंदर ऊंचाई से देखने पर हमेशा नीला ही दिखाई देता है.

Tilted Brush Stroke

पानी का कोई रंग नहीं होता, फिर ये नीला रंग नज़रों का धोखा है. 

Tilted Brush Stroke

सूर्य की सफेद किरणों में इंद्रधनुष के 7 रंग मौजूद होते हैं.

Tilted Brush Stroke

इनमें से लाल-पीला और हरा रंग समुद्र अवशोषित कर लेता है.

Tilted Brush Stroke

वहीं नीला और बैंगनी रंग परावर्तित होकर बाहर आ जाता है.

Tilted Brush Stroke

इन दोनों रंगों की वेवलेंथ सबसे कम होती है, ऐसे में हम इसे ही देख पाते हैं. 

Tilted Brush Stroke

नीला रंग हमारी आंखें जल्दी पहचानती हैं, ऐसे में हम समुद्र में भी इसे ही देखते हैं.

Tilted Brush Stroke

वैसे शैवालों की वजह से करीब आने के बाद समंदर हरा भी दिखने लगता है.

Tilted Brush Stroke

हालांकि समंदर का पानी हाथ में लेते ही पता चलता है कि इसका कोई रंग नहीं.