खत्म हो रहे हैं ओरांगुटान, इंसानों का एक काम बन गया है खतरा!

दुनिया की जैवविविधता में ओरांगुटान का अलग ही महत्व है.

 ये जानवर आज गंभीर रूप से विलुप्तप्रायः जानवरों की सूची में हैं.

ओरांगुटान का बोर्नियो और सुमात्रा के जंगलों में रहने वाले इलाके खतरे में है.

इनके आवास के नष्ट होने का प्रमुख कारण ताड़ के तेल के लिए किया जाने वाला पौधारोपण है.

इसके लिए दुनिया में ताड़ के तेल के उपयोग को हतोत्साहित भी किया जा रहा है.

ओरांगुटान अधिकांश समय पेड़ों पर बिताते हैं वे सोने के लिए रोज घोसला बनाते हैं.

वे अपने एक इलाका भी पसंद कर सकते हैं और उसी में रहना चाहते हैं.

उनके लिए सबसे बड़ा खतरा उनके आवास की हानि है.

इसकी वजह बढ़ता ताड़ के तेल के पौधारोपण है, जो उनका क्षेत्र सीमित कर रहा है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें