किस काम का है फोन पर मौजूद यह छोटा-सा छेद?

कई एंड्रॉयड फोन में ऊपर की तरफ एक छोटा-सा छेद मौजूद होता है.

Red Section Separator

लोग ध्यान नहीं देते, मगर ये छोटा होल बहुत काम का होता है.

Red Section Separator

फोन में एक माइक नीचे की तरफ होता है और दूसरा ऊपर की तरफ कान के पास है.

Red Section Separator

हमारे मुंह के पास वाला माइक हमारी आवाज को तुरंत कैच करता है.

Red Section Separator

दूसरे माइक्रोफोन का इस्तेमाल नॉइस कैंसेलेशन के लिए किया जाता है.

Red Section Separator

यह मेन माइक्रोफोन का इस्तेमाल करके सुने जाने वाले साउंड को फिल्‍टर करता है.

Red Section Separator

यह आपकी आवाज़ के साथ आने वाले शोर को कम करता है.

Red Section Separator

आपकी कॉल को दूसरी तरफ के लिए ज़्यादा ऑडिबल बना देता है.

Red Section Separator

जब आप फोन पर बात करते हैं, तो दोनों माइक एक साथ एक्टिव रहते हैं.

Red Section Separator