9 से 12 किमी की ऊंचाई पर क्यों उड़ते हैं विमान

भारत में रोज 6000 से ज्यादा फ्लाइट्स आसमान में होती हैं

विमान आखिर धरती से 9 से 12 किमी की ऊंचाई पर क्यों उड़ान भरते हैं

विमान के इतनी ऊंचाई पर जाकर उड़ने के भी कारण है

इतनी अधिक ऊंचाई पर वायु घनत्व कम होता है, जिससे वायु प्रतिरोध कम होता है

इस ऊंचाई पर विमान कम ईंधन जलाते हुए तेजी से उड़ सकते हैं

इसके अलावा अधिक ऊंचाई पर उड़ान भरने से विमान पक्षियों से भी टकराने से बचते हैं

इस ऊंचाई पर यात्रियों को अधिक आरामदायक उड़ान अनुभव देने में मदद मिलती है.

कामर्शियल विमान आम तौर पर 31,000 (9.4 किमी) और 38,000 फीट (11.5 किमी) के बीच उड़ान भरते हैं

आमतौर पर विमानों को इतनी ऊंचाई में पहुंचने में 10 मिनट लगते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें