इन जगहों में कभी नहीं उड़ सकते एयरप्लेन

Yamini Singh

Burst

हवाई जहाज हिमालय और प्रशांत महासागर के ऊपर से उड़ान नहीं भर सकते हैं.

कई लोगों को पता नहीं होता की आखिर क्यों एयरप्लेन कभी हिमालय और प्रशांत महासागर के ऊपर से नहीं उड़ते. तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके पीछे का सच.

दरअसल, हवाई जहाज खुले आसमान में जरूर उड़ते हैं लेकिन उनके भी रूट होते हैं.

 फ्लाइट हवा में लगभग 30 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ती हैं. ऐसा इसलिए होता है कि अगर मौसम बिगड़े तो उसका सामना आसानी से किया जा सके.

वहीं हिमालय पर्वत की चोटियों की ऊंचाई आमतौर पर 20 हजार फीट से अधिक है. और यहां हवा की गति काफी तेज होने के साथ ऑक्सीजन भी कम होता है.

साथ ही प्रशांत महासागर या हिमालय में नेविगेशन रडार सर्विस खराब होती है. ऐसे में संपर्क टूट सकता है और विमान रास्ता भटक सकता है.

इसके अलावा एयरलाइंस हमेशा समतल जमीन पर इमरजेंसी लैंडिंग करते हैं. और यहां कोई समतल इमरजेंसी लैंडिंग का चारा नहीं है. 

यही कारण है कि हिमालय और प्रशांत महासागर के ऊपर से एयरप्लेन कभी नहीं उड़ते.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें