Jai Thakur
प्लेटिनम एक ऐसा धातु हैं जो बहुत कम मात्रा में मिलता है.
हर साल 1500 टन गोल्ड खदानों से निकलता है.
वहीं, सालाना केवल 150 टन प्लेटिनम ही निकाला जाता है.
प्लेटिनम पर जंग नहीं लगती और ये कोई भी मौसम झेलता है.
प्लेटिनम का इस्तेमाल औद्योगिक इकाइयों में भी होता है.
ऊंचे रेट के कारण यह एक बेहतरीन निवेश विकल्प भी है.
प्लेटिनम की रेयरिटी इसे गोल्ड से महंगा बनाती है.
हालांकि, कई बार बाजार बदलने पर यह गोल्ड से नीचे आ जाता है.