आरबीआई क्यों देता है सरकार को डिविडेंड?
आरबीआई हर साल सरकार को पैसा ट्रांसफर करता है.
2024 में रिकॉर्ड 2.1 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किये गए.
लेकिन सवाल है कि सरकार किस हक से आरबीआई से पैसा लेती है?
जवाब है कि सरकार ही आरबीआई की मालिक होती है.
इसलिए जो भी मुनाफा होता है उसका एक हिस्सा सरकार को जाता है.
इसे डिविडेंड की बजाय ट्रांसफर ऑफ सरप्लस कहा जाता है.
आरबीआई मुनाफे में से पहले विभिन्न खर्च के लिए पैसा निकाल लेता है.
डिविडेंड इसलिए नहीं क्योंकि आरबीआई को कमर्शियल बैंक नहीं है.
आरबीआई से मिली राशि का इस्तेमाल सरकार विकास कार्यों में करती है.
क्लिक
उधर रिकॉर्ड बना रहा मार्केट, इधर निवेशकों के डूब रहे पैसे, 1 दिन में 3.33 लाख करोड़ रुपये स्वाहा