धावकों के जूतों में क्यों होता है फीते का अतिरिक्त छेद? जानें क्या है खास कारण

आम जूतों में फीते डालने के लिए छेद एक लाइन में बने होते हैं.

उनमें लोग आसानी से फीता डालकर इस्तेमाल कर सकते हैं.

दौड़ने वाले जूतों में दो एक्स्ट्रा छेद कुछ पीछे, टकने के पास बने होते हैं.

इसका इस्तेमाल धावक करते हैं मगर कई लोगों को इस छेद के होने का कारण नहीं पता होता है.

वैसे तो इसका काम सरल है मगर ये रनर्स के बड़े काम आता है.

इन छेद को आइलेट कहते हैं.

इनमें फीते डालकर जूते को टाइट किया जाता है.

इस फीते से जूता पैरों में टाइट हो जाता है.

इस तरह इन आइलेट्स से पैरों पर गंभीर चोटें लगने से भी बचाया जा सकता है.