आप पर भी चल रही है शनि की साढ़ेसाती? सोना पहनें या नहीं?

शनि को कर्म और न्याय का फलदाता कहा जाता है. 

कुंडली में शनि की साढ़ेसती है तो अनेक समस्याएं हो सकती हैं. 

ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को क्रूर ग्रह भी माना जाता है. 

शनि धीमी चाल के कारण 1 राशि में लगभग ढाई वर्ष रुकता है. 

साढ़ेसाती के दौरान सोना धातु न पहनने की सलाह दी जाती हैं. 

सोना सूर्य की धातु है, शनि सूर्य के पुत्र हैं, दोनों शत्रु भाव रखते हैं.

पिता-पुत्र में शत्रुता के कारण सोना पहनने से शनि अशुभ फल देते हैं! 

 साढ़ेसाती से निजात पाने के लिए लोहे का छल्ला धारण कर सकते हैं. 

 इसे धारण करने से शनि, राहु, केतु के दुष्प्रभावों को कम किया जा सकता है.